फरीदाबाद, 10 अगस्त: सूरजकुंड रोड पर स्थित श्री-सिद्धदाता आश्रम ने आज एक कार्यक्रम में फरीदाबाद पुलिस को बुलेरो जीप भेंटकर पुलिस की कार्यप्रणाली में तेजी लाने में मदद की.
दिव्यधाम के अधिपति जगदगुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य ने बोलेरो की चाबी पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो को भेंट की.
इस अवसर पर कमिश्नर ढिल्लो ने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक प्रकल्पों द्वारा धार्मिक एवं आध्यात्मिक केंद्र भी समाज में सहयोग कर सकते हैं। यह अच्छी बात है कि दिव्यधाम के आचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य ने इस मामले में बढ़त बना ली है. वह अन्य केंद्रों के लिए मिसाल बन गए हैं. दिव्यधाम एक एनजीओ के मार्फत जिले में कार्य कर रहा हैं। जहां देश विदेश से हजारों भक्त रोज पहुंचते हैं।
इस अवसर पर डीसीपी नीतिका गहलौत, डीसीपी हैडक्वार्टर विक्रम कपूर, एसएचओ सूरजकुुंड विशाल कुमार आदि पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: