फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लो व् DCP क्राइम लोकेंदर सिंह के दिशा निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी संदीप व उनकी टीम के ASI जयकरण, Hc दीपक, Ehc राजेंद्र, ct जगबीर, चालाक सिपाही नवीन कुमार ने कार्य करते हुए छीना झपटी करने वाले एक आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है
पकडे गए आरोपी का विवरण
हेमंत सिंह उर्फ़ गोलू पुत्र बालकिशन, निवासी B-321, विनय नगर अगवानपुर, पल्ला जिला फरीदाबाद.
आरोपी के खिलाफ सराय ख्वाजा पुलिस थाने में FIR दर्ज थी. (Fir no 680, Date 08-8-18 u/s 379A, 34 IPC 25-54-59 A.Act)
बरामदगी
आरोपी के पास से 21,700 कैश और लूट में शामिल स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गयी है. कुछ अन्य चीजें बरामद की जानी बकाया हैं.
पुलिस कार्यवाही की डिटेल
क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के मुताबिक़ - दिनांक 7-8 -18 को सूचना प्राप्त हुई कि 3 लड़कों ने अगवानपुर पल्ला चौक पर मोटरसाइकिल में टक्कर मारकर 57,000/- रुपए छीन कर भाग गए हैं जिस पर कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी सहायता से आरोपी हेमंत सिंह उर्फ गोलू पुत्र बालकिशन को दिनांक 9-8 -18 को गिरफ्तार किया गया है.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया है कि दिनांक 7-8-18 को रात के समय मैंने अपने साथियों के साथ पल्ला चौक पर एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल में टक्कर मारकर 57,000/- रुपए छीने थे, लूट के पैसे को हम तीनों साथियों ने आपस में बांट लिए थे, आरोपी हेमंत नशा करने का आदी है. आरोपी हेमंत के साथी सोनू व हनी निवासी धारूहेड़ा की गिरफ्तारी बकाया है. हेमंत के कब्जे से 21,700/- रुपए एवं वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्रो को बरामद किया गया है.
क्राइम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि मुकदमा हजा में बची हुई रकम आरोपी हेमंत के साथी हनी व सोनू से बरामद की जानी बकाया है इसलिए आरोपी हेमंत को अदालत में पेश करके 1 दिन पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया गया है.
Post A Comment:
0 comments: