फरीदाबाद: राजीव कॉलोनी के पंचमुखी हनुमान मंदिर, बल्लभगढ़ में 15-21 अगस्त तक 11वीं श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शहरवासियों को निमंत्रण भेजा गया है. कार्यक्रमानुसार आप लोग यहाँ पहुंचे और ज्ञान के साथ साथ बुधवार 22 को भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण करें.
कार्यक्रम
बुधवार दिनांक 15 अगस्त, 2018: कलश यात्रा - 8 बजे प्रात:
15 अगस्त से 21 अगस्त, 2018: हवन सुबह 8:00 बजे से 9 बजे तक (प्रतिदिन)
श्रीमद् भागवत कथा आरंभ (प्रतिदिन): 1:00 बजे दोपहर से 5:00 बजे सायं।
बुधवार, दिनांक 22 अगस्त, 2018: भण्डार-10:00 बजे प्रात:
कथा वाचक: श्रेदय श्री अजय कष्णा जी महाराज। ( 9716414243, 9213184606)
आयोजक: पंडित तुलसीराम ब्रजवासी एवं समस्त राजीव कालोनी,व झाडसैतलीं निवासी हरि भक्त।
Post A Comment:
0 comments: