फरीदाबाद: शहर में गड्ढा मुक्त अभियान जारी है, हमने भी शहर को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए सेल्फी विद गड्ढा अभियान शुरू किया है जिसके अंतर्गत शहर के जागरूक नागरिक गड्ढों और कूड़ा-कचरे की फोटो हमें भेजते हैं. अज शहर के नेता खुद से कदम उठाकर गड्ढों को भर रहे हैं.
वार्ड नंबर 8 डबुआ कॉलोनी सेक्टर 50 मे दिनांक 10/8/2018 को पार्षद ममता चौधरी के सहयोग से डबुआ कॉलोनी सेक्टर 50 के डबुआ सब्जी मंडी मोड, 60 फीट रोड पर बने गड्ढे को भरा गया.
इस रोड पर बहुत दिनों से गड्ढा बना हुआ था जिसकी वजह से जनता को बहुत परेशानी होती थी. आज गड्ढे पर रोड़ी डलवाकर उसे बराबर किया गया, इस काम के लिए जेसीबी मशीन लगाई गयी. इस काम का निरीक्षण सतीश फागना (सदस्य निगरानी कमेटी एनआईटी 86 ), नीरज (निजी सचिव), त्रिलोक पंडित और स्थानीय लोगों ने किया.
Post A Comment:
0 comments: