Followers

रंग लाई शाहजहांपुर के सरपंच नाहरसिंह की मेहनत, यमुना नदी पर पुल बनाने को सरकार ने दी मंजूरी


फरीदाबाद: फरीदाबाद में एक पुल मंझावली गाँव में यमुना नदी पर बन रहा है, अब दूसरा पुल शाहजहांपुर गाँव में भी बनेगा. शाहजहांपुर के सरपंच नाहरसिंह भाटी काफी दिनों से यमुना नदी पर पुल बनाने की मांग कर रहे थे, हाल ही में भारत सरकार, केंद्रीय रोड एवं परिवहन मंत्रालय ने उनकी मांग को मंजूर करते हुए शाहजहांपुर गाँव में 2 लेन पुल को मंजूरी दे दी है, जल्द ही पुल निर्माण का काम शुरू हो जाएगा.

बता दें कि सरपंच नाहर सिंह भाटी ने केंद्रीय रोड एवं परिवहन मंत्री को इस सम्बन्ध में 9 जुलाई 2018 को पत्र भेजा था. मंत्रालय ने उनकी मांग को मंजूर करते हुए अधिकारियों को इस प्रोजेक्ट को फाइनल करने के निर्देश दिए.

sarpanch-nahar-singh-bhati-news-faridabad

सरपंच नाहर सिंह ने हमारा कि हमारा परिवार तीन पीढ़ियों से सरपंच है, हमारे दादाजी स्वर्गीय फ़तेह सिंह भी सरपंच थे, हमारे पिताजी धर्मबीर सिंह भी सरपंच थे, उसके बाद से हम सरपंच हैं. 

सरपंच नाहर सिंह अपने गाँव में पुल बनवाने के लिए कई दिनों से हाथ पाँव मार रहे हैं. इस पुल के बन जाने से लाखों लोगों को फायदा होगा. इस पुल के निर्माण में 81.59 करोड़ की लागत आयेगी जिसे मंजूर कर लिया गया है. यह पुल ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के बराबर में बनेगा.

पुल निर्माण के लिए रोड एवं परिवहन मंत्रलाय की मंजूरी मिल चुकी है लेकिन अभी PWD की मंजूरी मिलनी बाकी है, 4 महीनों में PWD विभाग से मंजूरी लेनी पड़ेगी, तभी पुल का काम शुरू होगा लेकिन सरपंच नाहर सिंह को उम्मीद है कि PWD विभाग भी इस काम की मंजूरी देकर क्षेत्र की जनता की इक्षा पूरी करेगा.

yamuna-pul-shahjahanpur-village-faridabad

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: