Followers

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने फरीदाबाद में मीटिंग करके दी आगे के कार्यक्रमों की जानकारी, पढ़ें

International Hindu Parishad workers meeting in sector 12 for upcoming day program. 13 august jalabhishek and 11-21 august akhand bharat sankalp diwas
international-hindu-parishad-jalabhishek-13-august-in-every-shivalaya

फरीदाबाद: अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद फरीदाबाद की बैठक सेक्टर-12 कार्यालय पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता प्रान्त अध्यक्ष रा.ब.द. माननीय मुनीष भारद्वाज ने की।

बैठक में अगस्त माह में देश भर में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी प्रान्त अध्यक्ष ने दी, जिसमे बताया गया कि 13 अगस्त को देश भर में शिवालयों में महाजलाभिषेक किया जाएगा और 11 से 21 अगस्त तक देश भर में अखंड भारत संकल्प दिवस का आयोजन किया जाएगा।

बैठक में इंडिया हेल्थ लाइन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ पंकज तुली (अस्थि रोग विशेषज्ञ), अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद फरीदाबाद जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता हरिंदर सौरौत, जिला महामंत्री दीपक मजूमदार, जिला मंत्री अरुण पाल, IHL फरीदाबाद के उपाध्यक्ष डॉ गौरव व राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष पवन, जिला अध्यक्ष राजिंदर, जिला उपाध्यक्ष आकाश, जिला मंत्री अमरजीत, जिला मंत्री मुरारी, जितेंद्रजी बंटी, कुंदन उपस्थित रहे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: