फरीदाबाद: सेल्फी-विद-गड्ढा अभियान में शहर के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और इस अभियान पर प्रशासन एवं नगर निगम भी नजर रखे हुए है. NIT-2, वार्ड-11, E-Block, गुरुद्वारे के पास सीवर के गड्ढे को ढक दिया गया है. कल ही हमने ये खबर लगाई थी और आज झाड़ियाँ और स्टूल हटाकर उसपर ढक्कन रख दिया गया.
हमने ऐसे गड्ढों के खिलाफ कार्यवाही करवाने के लिए शहर में सेल्फी विद गड्ढा अभियान शुरू किया है, शहर के लोग हमें ऐसे स्थानों की सेल्फी लेकर भेजते हैं. पिछली ख़बरों पर नगर निगम और स्थानीय नेताओं ने तेज एक्शन दिखाया है, अब देखते हैं कि यह गड्ढा कब ढका जाएगा।
सेल्फी विद गड्ढा अभियान में भाग लेने के लिए आप हमें ऐसे फोटो, वीडियो हमारे व्हाट्स अप पर भेजें - 9953931171, (ईमेल - dpsingh84@gmail.com).


Post A Comment:
0 comments: