फरीदाबाद: शहर के पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लों को ईमानदार और सख्त पुलिस अफसर माना जाता है, फरीदाबाद में उनकी इमेज डेड ऑनेस्ट और कड़क पुलिस कमिश्नर की है. शहर में इतना टाइट कमिश्नर होने के बावजूद भी मंधावली गाँव की एक रेप पीड़ित महिला को FIR दर्ज करवाने के लिए पुलिस अफसरों से फाइट करनी पड़ी और जब वह इस फाइट में हार गयी तो उसनें बल्लभगढ़ महिला थाने में ही जहर खाकर अपनी जान दे दी.
कल शाम को महिला ने बल्लभगढ़ महिला थाने में जहर खा लिया, उसके बाद महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां से उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे सर्वोदय हॉस्पिटल ले जाया गया, वहां से भी उसे अश्वनी हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ पर उसकी मौत हो गयी.
थाने में सुसाइड से फरीदाबाद पुलिस पर कई सवाल खड़े हो गए हैं, क्या फरीदाबाद में महिलाएं सुरक्षित हैं, जब न्याय पाने और FIR दर्ज करवाने के लिए उन्हें सुसाइड करना पड़ रहा है तो क्या कोई महिला कानून पर विश्वास करेगी. टाइट पुलिस कमिश्नर होने के बावजूद भी रेप पीड़ित महिला को FIR के लिए फाइट क्यों करनी पड़ी.
यह भी जानकारी आयी है कि महिला के जहर खाने के बाद पुलिस ने आनन फानन में बलात्कार और अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है. अब देखते हैं कि दोषी पुलिस अफसरों के खिलाफ क्या कार्यवाही होती है.
Post A Comment:
0 comments: