फरीदाबाद, 3 अगस्त: हथिनी-कुंड बैराज से छोड़े गए पानी के बाद उफान मारती यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था. फरीदाबाद में यमुना किनारे बसे लोगों को वहां से हटा दिया गया था. लेकिन अब यमुना किनारों वालों के लिए खुशखबरी है.
जानकारी के अनुसार यमुना का जल स्तर अब तेजी से घटने लगा है, कल शाम तक जल स्तर लगभग 7 फुट तक घट गया था. अधिकारियों के अनुसार ऊपरी इलाकों से यमुना में अतिरिक्त पानी नहीं छोड़ा गया है। इसलिए अब बाढ़ का खतरा पूरी तरह से टल गया और स्थिति सामान्य हो रही है. आने वाले समय में स्थिति और भी सामान्य होनी के आसार हैं. यमुना का जलस्तर घटने से फरीदाबाद पुलिस प्रशाशन अब थोडा राहत की सांस लेगा
Post A Comment:
0 comments: