Followers

मोहना पुल से यमुना नदी में कूदा था राहुल, 20 किलोमीटर दूर जाकर हुयी खोज

missing-rahul-dead-body-found-in-yamuna-river-20-km-apart-from-mohna

फरीदाबाद, 3 अगस्त: 100 रूपये कमाने के चक्कर में उफनती नदी में फरीदाबाद के मोहना गाँव में स्थित यमुना पुल से मंगलवार शाम को 2 युवकों ने छलांग लगा दी थी जिसमें कृष्ण नाम का युवक बाहर आ गया था जबकि राहुल नाम के व्यक्ति का कहीं अता-पता नहीं लग सका था. 

इस मामले पर प्रशाशन ने गंभीरता से कार्यवाही करते हुए करीब 48 घंटे के बाद राहुल के मृतक शरीर को मोहना गाँव से लगभग 20 किलोमीटर दूर नहर से निकालने में सफलता हासिल की पुलिस ने मृतक राहुल के शव को उनके परिजनों के हवाले कर दिया. 

आपको बता दें कि हथिनी-कुंड बैराज से छोड़े गए पानी से इस समय यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिससे फरीदाबाद पुलिस प्रशाशन ने यमुना नदी के 100 मीटर के आस-पास आने-जाने वालों के लिए धारा 144 लगा रखी है. लेकिन कुछ लोग तब भी अपनी हरकतों से नहीं बाज आ रही है. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: