Followers

मदर टेरेसा कान्वेंट स्कूल में चोरी की वारदात, पुलिस ने नहीं की कार्यवाही

loot-in-mother-teresa-convent-school-bhopal-colony-mawai-faridabad

फरीदाबाद: नहरपार इलाके में भोपाल कॉलोनी में बने मदर टेरेसा कान्वेंट स्कूल में चोरी की वारदात सामने आयी है. स्कूल के कई दस्तावेज गायब हैं, टीचर अटेंडेंस रजिस्टर, स्टूडेंट अटेंडेंस रजिस्टर, कई किताबें भी गायब हैं, बेल्ट और डायरी भी गायब है.

स्कूल के कमरे में प्रवेश करने के लिए चोरों ने शीशे के गेट को भी तोड़ दिया, वीडियो में कमरे का सामान बिखरा पडा है जिसे देखकर लग रहा है कि या तो किसी ने गुस्सा निकाला है या किसी से कमरे में कुछ तलाश करने का प्रयास किया है.

इस चोरी की सूचना खेडी-पुल पुलिस चौकी को दे दी गयी है. स्कूल संचालक विनोद नागर का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की, हमको सलाह दी गयी कि हम स्कूल में CCTV कैमरे लगवा लें साथ ही एक चौकीदार भी रख लें. उन्होंने बताया कि हमारा एक छोटा सा स्कूल है जहाँ पर हम गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं, हमारे पास इतने पैसे नहीं हैं कि हम इन चीजों की व्यवस्था कर सकें.

आगे की सूचना का इन्तजार है. देखें वीडियो.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: