Followers

किसी वकील को किसी जज से दिक्कत हो तो आज हाईकोर्ट के इंस्पेक्टिंग जज से मिले: प्रधान बॉबी रावत

bar-president-bobby-rawat-appeal-advocates-to-meet-inspecting-jugde-for-complain

फरीदाबाद: जिला बार एसोसिएशन के प्रधान बॉबी रावत ने सभी वकीलों को सन्देश दिया है कि अगर किसी वकील को किसी जज से परेशानी हो तो आज हाई कोर्ट के इंस्पेक्टिंग जज से मुलाकात करके उन्हें शिकायत कर सकता है. मिलने का समय 12 बजे निर्धारित किया गया है.

बता दें कि फरीदाबाद कोर्ट के कुछ वकील कुछ जजों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं. आज उनके पास जज से मिलकर शिकायत करने का मौक़ा है.

कुछ वकील यह भी आरोप लगाते हैं कि उन्हें इंस्पेक्टिंग जज से मिलने नहीं दिया जाता लेकिन इस बार प्रधान बॉबी रावत सभी वकीलों की ये शिकायत भी दूर कर रहे हैं इसलिए अगर किसी भी वकील को किसी जज से या व्यवस्था से प्रॉब्लम हो तो अपनी शिकायत के साथ इंस्पेक्टिंग जज से मुलाक़ात कर सकता है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

0 comments: