Followers

भाजपा छोड़कर अनीता भारद्वाज ने थाम लिया इनेलो का दामन

aneeta-bhardwaj-join-inld-party-in-presence-of-abhay-singh-chautala

पलवल, 3 अगस्त: पलवल जिले से भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. जानकारी के अनुसार पलवल में महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अनीता भारद्वाज ने इस्तीफा देकर कल अभय चौटाला की मौजूदगी में इनेलो का दामन थाम लिया. 

अभय सिंह चौटाला ने अनीता भारद्वाज के पार्टी में शामिल होने पर जोरदार स्वागत किया. भारद्वाज के समर्थन में काफी कार्यकर्ता भी पहुंचे हुए थे। बता दें कि अनीता भारद्वाज ने भाजपा से 7 जुलाई को ही इस्तीफ़ा दे दिया था.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Palwal

Post A Comment:

0 comments: