Followers

इंस्पेक्टिंग जज से मिलकर बोले वकील एलएन पाराशर, कोर्ट के भ्रष्ट अधिकारियों की कराऊंगा छुट्टी

advocate-ln-parashar-meet-inspecting-justice-high-court-in-faridabad

फरीदाबाद: बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और वकील एलएन पाराशर ने आज हाईकोर्ट के इंस्पेक्टिंग जज से मिलकर फरीदाबाद कोर्ट और डिस्ट्रिक्ट लीगल सेल अथॉरिटी में हो रहे भ्रष्टाचर की शिकायत की.

वकील एलएन पाराशर कई वर्षों से फरीदाबाद न्यायिक व्यवस्था में सुधार की लड़ाई लड़ रहे हैं, हाल के दिनों में वह काफी एक्टिव हुए हैं. उन्होंने कुछ दिनों पहले जन्तर मंतर पर धरना प्रदर्शन करके फरीदाबाद कोर्ट में करप्शन की बात दिल्ली में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और प्रधान न्यायाधीश तक पहुंचाई थी.

वकील एलएन पाराशर की मेहनत रंग लाई, आज इंस्पेक्टिंग जज निगरानी के लिए आये और वकीलों की शिकायत सुनी. वकील एलएन पाराशर ने उनसे मिलकर भ्रष्टाचार की शिकायत की.

वकील एल एन पाराशर ने बताया कि इंस्पेक्टिंग जज ने उनकी बात को ध्यान से सुना और कार्यवाही का भरोसा दिया है, यही नहीं उन्होंने मुझे चंडीगढ़ आकर मिलने और शिकायत पर कार्यवाही कर भरोसा दिया है.

उन्होने सेशन जज दीपक गुप्ता की तारीफ करते हुए कहा कि मैं उन्हें डेड ऑनेस्ट मानता हूँ, मैंने उनपर कभी भी घूसखोरी का आरोप नहीं लगाया, थोडा सा एडमिनिस्ट्रेशन में कमीं है जिसे दूर किया जाएगा और फरीदाबाद में गरीबों को न्याय मिलेगा, मैं दीपल दीपक गुप्ता का शुक्रगुजार हूँ, उन्होंने मुझे इंस्पेक्टिंग जज से मिलवाया और शिकायत देने का मौका दिया.

वकील पाराशर ने कहा कि कोर्ट से जल्द ही भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी होगी और भ्रष्टाचार ख़त्म होगा. भ्रष्टाचार ख़त्म होने के बाद गरीबों को न्याय मिलने लगेगा.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

0 comments: