फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी संदीप चहल की टीम ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है साथ ही लूट के आभूषण भी बरामद कर लिए हैं.
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
प्रदीप उर्फ टमाटर, पुत्र राजू निवासी - झुग्गी संत नगर थाना ओल्ड फरीदाबाद जिला फरीदाबाद
क्राइम ब्रांच प्रभारी संदीप चहल ने बताया कि आरोपी टमाटर के खिलाफ सूरजकुंड पुलिस चौकी में FIR दर्ज थी. (Fir no 466 dt 14-07-18 u/s 457,380 IPC)
बरामदगी:
30 सिक्के चांदी, 3 अंगूठी सोना, 1 सिक्का सोना, 1 चैन चाँदी, चाँदी का सेट, 1 मोबाइल फोन सैमसंग.
Post A Comment:
0 comments: