Followers

CIA बॉर्डर संदीप चहल की टीम ने पकडे चार चोर, लूट के गहने बरामद

crime-branch-border-faridabad-arrested-4-chor-jewelry-recovered

फरीदाबाद: बार्डर क्राइम ब्रांच प्रभारी संदीप चहल की टीम ने चार चोरों को गिरफ्तार करके लूट के गहने भी बरामद किये हैं. इनके खिलाफ मुजेसर थाने में FIR नंबर 426 दर्ज थी (DT 07-07-18 u/s 457,380 IPC).

पकडे गए चोरों का विवरण

1. नीरज पुत्र बलवीर निवासी 3/66 शिव कॉलोनी सेक्टर 22 फरीदाबाद, 
2. लव नागर पुत्र केशराम निवासी मकान नंबर 1090 गली नंबर 51 संजय कॉलोनी सेक्टर 23 फरीदाबाद , 
3. राहुल पुत्र उमेश निवासी हाउस नंबर 736 गली नंबर 52 संजय कॉलोनी सेक्टर 23 फरीदाबाद, 
4. बबलू उर्फ शाखा पुत्र पितांबर निवासी गांव छौक हाथरस जंक्शन जिला हाथरस यूपी हाल नजदीक पीर बाबा सरोज वाटिका संजय कॉलोनी फरीदाबाद

बरामदगी

14 कड़े चांदी, 32 ताबीज चांदी, 8 जोड़ी चांदी पाजेब. 2 अंगूठी चांदी. 80 बिछुआ. उपरोक्त आभूषणों का कुल वजन 850 ग्राम है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: