Followers

खट्टर सरकार ने की सरपंचों की टेंशन ख़त्म, बिल्डिंग मैटेरियल खरीद से सम्बंधित आदेश रद्द

haryana-bjp-sarkar-cancel-order-sarpanch-building-material-one-shop

फरीदाबाद: हरियाणा की भाजपा सरकार ने सरपंचों की टेंशन ख़त्म करते हुए एक ही सप्लायर से बिल्डिंग मैटेरियल खरीदने से सम्बंधित आदेश रद्द कर दिया है. अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी थी लेकिन आज पंचायती राज्य मंत्री ओम प्रकाश धनखड ने खुद इसकी घोषणा की और प्रेस स्टेटमेंट भी जारी कर दिया.

नीमका गाँव के सरपंच महिपाल सिंह ने इसकी जानकारी दी और आदेश वापस लेने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई. उन्होंने बताया कि - आज दिनांक 4 अगस्त को हिसार की मीटिंग में हम जा रहे थे, मीटिंग में जाते समय झज्जर के प्रधान ने हमसे बताया कि मंत्री जी हमारे रेस्ट हाउस पर हैं, वहां पर हम 3, 4 प्रधान उनसे मिले, उनके सामने हमने बात रखी कि मंत्री जी सरकार ने जिस नयी प्रणाली से बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई की शुरुआत की है यह क्या चक्कर है. मंत्री जी ने बताया कि इसको समाप्त कर दिया गया है.

सरपंच महिपाल ने मंत्री ओपी धनखड़ से कहा कि अगर इसको रद्द कर दिया गया है तो सरकार को बयान जारी करना चाहिए, उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि आज ही प्रेस स्टेटमेंट जारी कर दिया जाएगा.

इस आदेश के रद्द होने पर सरपंच महिपाल सिंह ने ख़ुशी जताई है और जिले के सभी सरपंचों को बधाई दी है, उन्होंने कहा कि अब हम सभी सरपंच अपने ग्राम का बिना रुकावट के विकास कर पाएंगे और इससे हमारे ग्राम पंचायत की जनता को भी फायदा होगा.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: