Followers

फीस लुटेरे स्कूलों पर सख्त हुआ पुलिस-प्रशासन, DAV और कोलंबस स्कूल के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Faridabad Police Commissioner Amitabh Singh Dhillon and DC Faridabad news. FIR Registered against DAV public school sector 14 and Columbus international school sector 15 for looting parents
dav-public-school-columbus-international-school-fir-lodged-faridabad-police

फरीदाबाद: वैसे तो फीस लुटेरे स्कूल पूरे देश में हैं लेकिन फरीदाबाद में सबसे अधिक लूट हो रही है लेकिन अब फरीदाबाद का पुलिस प्रशासन फीस लुटेरे स्कूलों पर सख्त हो गया है, शहर के दो बड़े स्कूलों DAV पब्लिक स्कूल (सेक्टर-14) और कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल (सेक्टर-16) के खिलाफ अधिक फीस वसूलने को लेकर FIR दर्ज की गयी है. यह FIR खुद DC के आदेश पर पुलिस कमिश्नर ने दर्ज करवाई है.

जानकारी के अनुसार दोनों स्कूलों ने अधिक फीस वसूलने के लिए कुछ बच्चों के नाम काट दिए थे जिसकी जानकारी राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और जिला प्रशासन एक शिकायत दी थी. शिकायत में कहा गया था कि उनसे प्राइवेट स्कूलों द्वारा निर्धारित मापदंडों से अधिक फीस वसूली जा रही है। और उनके बच्चों के नाम काट दिए गए हैं। जिस पर आयोग ने संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को आदेश दिया कि इसकी जांच कर उचित कार्रवाई करें.

जिला शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर जिला प्रशासन उपायुक्त फरीदाबाद की तरफ से पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो को स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए गए जिसपर कार्यवाही करते हुए थाना सेंट्रल में अलग-अलग दो FIR दर्ज की गई है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: