फरीदाबाद: अपराधियों को पकड़ने के लिए फरीदाबाद की अपराध शाखाओं में होड़ मची हुई है, DLF क्राइम ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन पाराशर ने भी पिछले कुछ दिनों से अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही की है, पिछले 15 दिनों में उन्होंने दर्जनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है और बड़े बड़े मामलों को सुलझाया है जिसमें हाई प्रोफाइल विक्रम मर्डर केस भी शामिल है.
अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन लेकर इंस्पेक्टर नवीन पाराशर ने पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लों को खुश कर दिया है. कल पुलिस कमिश्नर ने उन्हें सम्मानित किया.
कल क्राइम ब्रांच डीएलएफ के कार्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लों ने भी पौधारोपण किया। इस मौके पर डीसीपी लोकेन्द्र सिंह, क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन पाराशर, इंस्पेक्टर वरुण दहिया, सब इंस्पेक्टर संदीप चहल और रोटरी क्लब के कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर क्राइम क्राइम डीएलएफ प्रभारी नवीन पाराशर को उनके अच्छे कामों के लिए सीपी ने सम्मानित भी किया।
Post A Comment:
0 comments: