Followers

सेहतपुर बाँध रोड पर मालदारों को बचाने के लिए टूटेंगे गरीबों के मकान, लगा दिए गए लाल निशान

faridabad-sehatpur-bandh-road-poor-home-get-notice-to-remove

फरीदाबाद: भाजपा सरकार ने सेहतपुर बाँध रोड निर्माण की मंजूरी दे दी है. इस रोड के निर्माण से इलाके का काफी विकास होगा लेकिन कई गरीबों के मकान भी टूटने वाले हैं, जिन मकानों को तोड़ा जाना है उन पर लाल निशान लगा दिए हैं जिसे आप फोटो में भी देख सकते हैं.

अपने मकान के टूटने की खबर से गरीब दुखी हैं, बड़े नेताओं से मिलकर मदद मांगी गयी लेकिन इधर से कहा गया कि सरकार लम्बे चौड़े रोड बनाएगी तो कुछ लोगों के मकान जाएंगे ही.

पीड़ितों का कहना है कि जिस तरफ गरीबों की आबादी है उधर अधिक तोड़फोड़ की जा रही है लेकिन जिस तरफ मालदार यानी अमीर लोग हैं और उनकी तरफ तोड़ फोड़ नहीं हो रही है.

इलाके वालों ने बताया कि पूरी रोड 100 फीट की है, सरकार को रोड चौड़ा करने के लिए 150 फीट जमीन की जरूरत है, 50 फीट जमीन और चाहिए, यह जमीन दोनों तरफ के लोगों को हटाकर ली जानी चाहिए लेकिन ये लोग सिर्फ एक तरफ से 50 फीट ले रहे हैं और दूसरी तरफ कोई तोड़ फोड़ नहीं कर रहे हैं क्योंकि उधर ताकतवर लोगों का इलाका है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: