फरीदाबाद: नगर निगम फरीदाबाद और भाजपा सरकार का पॉलिथीन मुक्त अभियान फिर से ठंडा पड़ गया है, छापामार टीम फिर से शांत बैठ गयी है जिसकी वजह से डबुआ मंडी में धड़ल्ले से पॉलिथीन में सब्जियां बेचीं जा रही हैं.
कल हम खुद डबुआ मंडी में सब्जी खरीदने गए तो हमें पॉलिथीन में सब्जियां दी गयीं. इन्हीं पॉलिथीन में लोग कूड़ा कचरा फेंकते हैं, अगर नगर निगम ने फिर से एक्शन शुरू नहीं किया तो शहर में फिर से कूड़े कचड़े के ढेर लगने शुरू हो जाएंगे. आप लोग देखें ये वीडियो.
Post A Comment:
0 comments: