Followers

पार्षद सोमलता भड़ाना ने वार्ड-24 की जनता को सुनायी दो बड़ी खुशखबरी, पढ़ें

Faridabad ward 24 parshad somlata bhadana news. Vinay Nagar Main road work started in Faridabad. Vinay Nagar Jagmal Enclave Ganpati Colony Roshan Nagar sewerage line passed
parshad-somlata-bhadana-started-ward-24-vinay-nagar-main-road-work

फरीदाबाद: वार्ड नंबर 24 की जनता के लिए पार्षद सोमलता भड़ाना ने 2 खुशखबरी सुनायी है. विनय नगर मेन रोड का निर्माण कार्य चालू करा दिया गया है.

इसके अलावा एक बहुत बड़ी खुशखबरी और सुनायी गयी, विनय नगर जगमाल एनक्लेव गणपति कॉलोनी रोशन नगर के लिए पानी निकासी के लिए 23340000 की फाइल पास हो चुकी है जिससे पूरे क्षेत्र का पानी निकासी का समाधान हो जाएगा.

उन्होंने बताया कि मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर, भाई देवेंद्र चौधरी और हमारे प्रयासों से क्षेत्र में लगातार विकास की गति तेज होती जा रही है. उन्होंने मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर और देवेंद्र चौधरी जी को धन्यवाद दिया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: