Followers

फरीदाबाद लेटेस्ट न्यूज़ ने शहर में शुरू किये तीन अभियान, पढ़ें, VIDEO देखें और आप भी लें भाग

News Portal Faridabad Latest News started three mission in Faridabad Selfie With Gaddha, Selfie With Kuda and Selfie With Polythene
faridabad-latest-news-started-selfiewithgaddha-selfiewithkuda-selfiewithpolythene

फरीदाबाद: सिर्फ फरीदाबाद की ख़बरें देने वाले न्यूज़ पोर्टल फरीदाबाद लेटेस्ट न्यूज़ के प्रधान संपादक धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने शहर में तीन अभियान शुरू किये हैं ताकि शहर को साफ़-सुथरा और स्वच्छ बनाया जा सके, इस अभियान में शहर की जागरूक जनता और युवाओं का सहयोग माँगा गया है.

1. सेल्फी विद गड्ढा (#SelfieWithGaddha)

सेल्फी विथ गड्ढा अभियान के अंतर्गत शहर की सड़कों और रास्तों पर जहाँ भी गड्ढे बने हों, सड़कें टूटी हों या सीवर खुला हो, वहां की सेल्फी और फोटो लेकर हमारे पास भेजें.

2. सेल्फी विद कूड़ा (#SelfieWithKuda)

सेल्फी विद कूड़ा अभियान के अंतर्गत शहर में कहीं भी कूड़े के ढेर लगे हों, पॉलिथीन में कूड़ा भरकर फेंका गया हो, किसी खाली पड़े प्लाट में कूड़ा सड रहा हो तो उसकी सेल्फी और फोटो लेकर, वीडियो बनाकर हमारे पास भेजें.

3. सेल्फी विद पॉलिथीन (#SelfieWithPolythene)

सेल्फी विद पॉलिथीन अभियान के अंतर्गत शहर में कहीं भी पॉलिथीन की थैलियाँ चल रही हों, किसी भी ठेले, किराना स्टोर, फैक्ट्री, या अन्य दुकानों पर पॉलिथीन दिखे, या पॉलिथीन की थैलियों में कूड़ा भरकर फेंका गया हो तो उसकी सेल्फी लेकर हमारे पास भेजें.

कैसे और कहाँ भेजें सेल्फी

आपको सेल्फी लेने के बाद हमारे व्हाट्सअप नंबर (9953931171) पर भेजना है या अपनी फेसबुक-ट्विटर टाइमलाइन पर पोस्ट करके हमें टैग करना है. (टैग करने के लिए @FaridabadLatestNews या @DharmendraPratapSingh टाइप करें)

तीनों अभियानों के बारे में डिटेल में समझने के लिए ये वीडियो देखें और शेयर करें.


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: