फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने पल्ला में कुछ महीनों पहले मोटरसाइकिल सवार से करीब 50 हजार रुपये लूटकर फरार होने वाले तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी को कल गिरफ्तार किया गया था, पूछताछ के बाद आज दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया.
पकडे गए आरोपियों का विवरण
1.हेमंत उर्फ़ गोलू पुत्र बालकिशन निवासी बी 321 विनय नगर अगवानपुर थाना पल्ला जिला फरीदाबाद
2.हन्नी पुत्र दलीप सिंह निवासी गांव धारूहेड़ा थाना धारूहेड़ा जिला रेवाड़ी
3.सोनू पुत्र भूप सिंह निवासी धारूहेड़ा थाना धारूहेड़ा जिला रेवाड़ी
लूट की इस वारदात के खिलाफ दिनाक 8.8.2018 को सराय ख्वाजा थाने में मामला दर्ज किया गया था. (Fir no 680 dt 08-8-18 u/s 379 A 34 ipc 25-54-59 A.Act)
बरामदगी
Cash 1200+21700 = 22900
क्राइम ब्रांच प्रभारी संदीप चहल ने बताया कि आरोपी हेमंत को दिनांक 10-08-18 को अदालत में पेश करके 1 दिन पुलिस हिरासत रिमांड लेकर मुकदमा हजा में हेमंत के साथी सोनू व हन्नी को मुकदमा हजा में गिरफ्तार किया गया है वा मुकदमा हजा में बचि हुई रकम आरोपी सोनू व् हन्नी के कब्जा से 1200/-रुपये बरामद किये गये जो तीनों आरोपी आज पेश अदालत है.
Post A Comment:
0 comments: