फरीदाबाद, 2 जुलाई: कुछ महीनों पहले शहर के सेक्टर-25 में गुरुग्राम नहर पर बना पुल अचानक टूट गया था जिससे वहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, अब सिंचाई विभाग ने इस पुल को 6 लेन बनाने का फैसला किया है.
सिंचाई विभाग के एक्सईएन वीएस रावत ने बताया कि सेक्टर-25 में गुड़गांव नहर पर टूटे पुल के स्थान पर सिक्स लेन का नया पुल 5 माह में तैयार हो जाएगा. दिल्ली स्थित सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीआरआरआई) द्वारा टूटे पुल के निकट मिट्टी जांच पूरी करने के बाद अब डिजाइन तैयार किया जा रहा है. डिजाइन बनने के करीब 5 माह में पुल निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा.
Post A Comment:
0 comments: