Followers

बिजली मरम्मत के चलते फरीदाबाद के इन इलाकों में दोपहर 3 बजे तक नहीं आएगी बिजली, पढ़ें

dhbvn-will-close-dhauj-bijli-ghar-between-9-am-to-3-pm-2-july

फरीदाबाद, 2 जुलाई: शहर के NIT विधानसभा क्षेत्र के कुछ इलाकों की बिजली आपूर्ति आज बाधित रहेगी जिससे लोगों को गर्मीं में थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

जानकारी के अनुसार आज सुबह पाली, धौज व एफसीआई बिजली घर के लिए बिछाई गई नई टावर लाइन को आपस में जोड़ने के लिए सोमवार सुबह नौ बजे से यह काम शुरू होगा. और अनुमान है की तीन बजे तक काम चलेगा इस दौरान 55 फीडरों पर बिजली प्रभावित रहेगी.

इस इलाके में बिजली रहेगी बाधित 

एनआईटी के बड़खल, सैनिक कॉलोनी, ईएसआई, एनएच चार, गांधी कॉलोनी, केसी रोड, पर्वतीय कॉलोनी, जनता कॉलोनी, सरूरपुर समेत एनआईटी और पाली-धौज का इलाका प्रभावित रहेगा.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: