फरीदाबाद, 2 जुलाई: हरियाणा के उद्योग मंत्री और फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल ने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. मंत्री विपुल गोयल ने भगवान पशुपतिनाथ से हरियाणा और फरीदाबाद का विकास करने की ताकत मांगी.
बता दें कि मंत्री विपुल गोयल फरीदाबाद और हरियाणा का विकास करने के लिए पूरी तरह से तत्पर हैं. हरियाणा के उद्योग मंत्री होने के नाते उनके सिर पर उद्योगों के विकास के साथ-साथ युवाओं को रोजगार देने की भी जिम्मेदारी है जिसे वह पूरा करने की कोशिश भी कर रहे हैं.
हाल ही में रोजगार मेले का आयोजन करके उन्होंने फरीदाबाद के 1337 लोगों को रोजगार दिया. इस मेले की तर्ज पर विपुल गोयल पूरे प्रदेश में रोजगार मेले का आयोजन करना चाहते हैं ताकि प्रदेश भर के युवाओं को रोजगार मिले.
Post A Comment:
0 comments: