फरीदाबाद: कल डबुआ कॉलोनी की एक युवती ने पाली गाँव के एक लड़के पर लव, चीटिंग और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था. हमने वह खबर भी दिखाई थी लेकिन आज हमने दूसरे पक्ष का बयान लिया तो उन्होंने कुछ और ही कहानी बतायी.
पाली गाँव के लड़के के परिवार वालों ने बताया कि दरअसल लड़की ही उन्हें ब्लैकमेल कर रही हैं. उनका दो बार राजीनामा हो चुका है, लड़की हर बार पैसे ले लेती है लेकिन कुछ दिन बाद फिर से आरोप लगाने लगती है, वह इज्जतदार लोग हैं इसलिए लड़की से राजीनामा करके बार बार अपनी इज्जत बचा रहे हैं. उन्होंने बताया की पहली बार हमने अपने घर में बेटी की शादी के लिए मजबूरीवश राजीनामा कर लिया और आरोप लगाने वाली लड़की को 30 हजार रूपए दिए जिसका लिखित रिकॉर्ड भी है.
उन्होंने बताया कि दूसरी बार महिला थाने में समझौता हुआ, उस बार हमने 25,000 रुपये दिए. उस समय लड़की ने कहा था कि अब मैं आपके बेटे के बीच में कभी नहीं आउंगी लेकिन कल से उसनें फिर से आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं. इस बार लड़की 2 लाख रुपये के लिए हमारी इज्जत उछाल रही है लेकिन हम उसकी शिकायत लेकर CP के पास जाएंगे और न्याय की मांग करेंगे.
क्या आरोप लगाए हैं लड़की ने
पाली गाँव के लड़के के परिवार वालों ने बताया कि दरअसल लड़की ही उन्हें ब्लैकमेल कर रही हैं. उनका दो बार राजीनामा हो चुका है, लड़की हर बार पैसे ले लेती है लेकिन कुछ दिन बाद फिर से आरोप लगाने लगती है, वह इज्जतदार लोग हैं इसलिए लड़की से राजीनामा करके बार बार अपनी इज्जत बचा रहे हैं. उन्होंने बताया की पहली बार हमने अपने घर में बेटी की शादी के लिए मजबूरीवश राजीनामा कर लिया और आरोप लगाने वाली लड़की को 30 हजार रूपए दिए जिसका लिखित रिकॉर्ड भी है.
उन्होंने बताया कि दूसरी बार महिला थाने में समझौता हुआ, उस बार हमने 25,000 रुपये दिए. उस समय लड़की ने कहा था कि अब मैं आपके बेटे के बीच में कभी नहीं आउंगी लेकिन कल से उसनें फिर से आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं. इस बार लड़की 2 लाख रुपये के लिए हमारी इज्जत उछाल रही है लेकिन हम उसकी शिकायत लेकर CP के पास जाएंगे और न्याय की मांग करेंगे.
क्या आरोप लगाए हैं लड़की ने
लड़की का आरोप है कि पाली गाँव के रहने वाले ललित भडाना ने उसे प्रेम जाल में फंसाया, शादी का झांसा देकर बड़े बड़े सपने दिखाए लेकिन जब शादी की बारी आयी तो उसनें चुपके से किसी और से शादी कर ली. जब ये मोहतरमा लड़के के घर गयीं तो उन्हें वहां से अपशब्द बोलकर भगा दिया है, उसके बाद इन्होने डबुआ पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई, वहां से इन्हें 5 नंबर थाने में भेजा गया लेकिन वहां पर लड़के के खिलाफ FIR दर्ज नहीं हुई, उसके बाद इन्हें महिला थाने में भेजा गया जहाँ पर भारी संख्या में लोगों ने आकर इनपर दबाव बनाकर राजीनामा करवा दिया.
पढ़ें: पाली गाँव के लड़के पर क्या आरोप लगाए हैं इस लड़की ने?
लड़के के पक्ष ने दिखाए राजीनामे के सबूत
लड़के के पक्ष ने आज राजीनामे के सबूत भी दिखाए जिसमें लिखा है लड़की का ललित भडाना के पास 30000 रुपये का लेनदेन था जिसे पाकर लड़की ने राजीनामा किया था. आप भी देखें.
पढ़ें: पाली गाँव के लड़के पर क्या आरोप लगाए हैं इस लड़की ने?
लड़के के पक्ष ने दिखाए राजीनामे के सबूत
लड़के के पक्ष ने आज राजीनामे के सबूत भी दिखाए जिसमें लिखा है लड़की का ललित भडाना के पास 30000 रुपये का लेनदेन था जिसे पाकर लड़की ने राजीनामा किया था. आप भी देखें.
Post A Comment:
0 comments: