नीमका: जिले के नीमका गाँव के सरपंच केशराम की कई महीनों की मेहनत रंग लाई है. लोकसभा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने उनकी बात मानते हुए नीमका स्थित राजा जैत सिंह सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभी कोर्स फिर से शुरू करवा दिए हैं जिसके लिए सरपंच ने मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और नगर निगम के वरिष्ठ उप-महापौर देवेंदर चौधरी का धन्यवाद अदा किया है.
नीमका के सरपंच केशराम ने 84 पाल से वादा किया था कि NSIC के साथ साथ नीमका पोलिटेक्निक कॉलेज के सभी कोर्स शुरू करवाएंगे जिसे उन्होंने गुर्जर के आशीर्वाद से पूरा भी कर दिया. इस तोहफे से नीमका गाँव के लोग भी खुश हैं.
Post A Comment:
0 comments: