Followers

ओपन जिम या कोई गड़गड़झाला, कुछ लोग तो बता रहे कोई बड़ा घोटाला, पढ़ें पूरा मामला

sector-7-open-gym-nitin-singala-accused-gym-scam-in-faridabad

फरीदाबाद: शहर में जितने भी ओपन जिम खुल रहे हैं वे जनता के पैसों से और जनता के लिए ही खुल रहे हैं लेकिन कई जगह बिना जरूरत के ही जिम खोले जा रहे हैं जिसकी वजह से जनता का ही पैसा बेकार में खर्च हो रहा है. कई जगह ऐसे स्थानों पर ओपन जिम खोल दिए गए हैं जहाँ कोई जाता ही नहीं. नीचे वीडियो में सेक्टर-7 में लगे ओपन जिम के दर्शन कराये जा रहे हैं जहाँ पर शायद ही कोई जाता हो.

यह स्थान ना तो पार्क है और ना ही यहाँ पर लोगों के लिए बैठने या वाक करने की व्यवस्था है लेकिन जिम की मशीनें जरूर लगी हैं. कांग्रेस के युवा नेता नितिन सिंगला के मुताबिक़ एक जिम में करीब 10-15 लाख खर्च होते हैं. यहाँ पर जो भी मशीनें लगी हैं इसका कोई इस्तेमाल नहीं करता है. इसका सबूत इसी बात से मिल रहा है कि ये स्थान पार्क की बजाय जंगल जैसा दिख रही है, यहाँ बड़ी बड़ी घास हैं, झाड़ियाँ हैं जहाँ पर लोग जाने से पहले 100 बार सोचेंगे.

उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में कोई बहुत बड़ा जिम घोटाला हो रहा है, भाजपा नेता बेवजह के जिम बनवाकर नगर निगम से मोटा बिल बनवा रहे हैं. जिम की मशीनों के लिए सिर्फ 2-3 लाख खर्च होते हैं लेकिन 10-15 लाख का बिल बनवाकर जनता का पैसा लूटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता जहाँ भी खाली जगह देखते हैं वहां पर जिम लगवा देते हैं और नगर निगम से मोटा बिल पास करवा लेते हैं.

उन्होंने कहा कि मैं नगर निगम कमिश्नर मुहम्मद शाइन से मांग करता हूँ कि शहर में खुल रहे ओपन जिम की जांच करवाएं, पैसे का पूरा लेखा जोखा लें साथ ही यह भी देखें कि जहाँ पर जिम लगाए जा रहे हैं वहां पर उनकी जरूरत भी है या नहीं, क्योंकि भाजपा नेता जितने जिम लगवायेंगे उनकी उतनी अधिक कमाई होगी. घोटाले की जांच होनी चाहिए और जनता का पैसा लुटने से बचाया जाना चाहिए. देखें VIDEO.



हमने भी इस बात का अंदाजा लगाया है कि ओपन जिम की मशीनें खुले आसमान के नीचे बहुत जल्द खराब हो जाती हैं, बारिश में भीगने की वजह से इनमें जंग लग जाता है, इसके अलावा कबाड़ी लोग जितने सामान खोल सकते हैं खोलकर ले जाते हैं और उसे बेच खाते हैं. ओपन जिम की देख रेख के लिए कोई सिस्टम नहीं है. अगर ओपन जिम लगवाएं जाएं तो कम से कम मशीनों को बारिश से बचाने की व्यवस्था की जाए वरना 10 लाख का ओपन जिम सिर्फ पांच महीनें में खराब हो जाएगा और जनता का पैसा बेकार हो जाएगा.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: