फरीदाबाद, 29 जुलाई: फरीदाबाद से एक हैरान करने वाली खबर आयी है, NIT बस अड्डे पर रोडवेज कर्मचारियों और कंडक्टर ने एक पुलिसवाले को सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि उसनें बस कंडक्टर से बस की अगली सीट का टिकट माँगा था.
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाने में काम करने वाले कांस्टेबल दीपक कुमार सुबह साढ़े चार बजे किसी सरकारी काम से बस से रोहतक PGI जा रहे थे, उन्होंने NIT बस अड्डे पर कंडक्टर से बस की अगली सीट का टिकट माँगा, बस कंडक्टर ने उन्हें पिछली सीट का टिकट दिया तो थोडा बहस हो गयी, दीपक कुमार ने कहा कि अगली सीटें खाली हैं इसलिए आप मुझे आगे की सीट दे दीजिये.
इसी बात पर बसअड्डा कर्मचारियों ने उनके साथ मार पिटाई शुरू कर दी, बसअड्डा इंचार्ज रामनिवास उन्हें एक कमरे में खींच ले गए और उन्हें जमकर पीटा गया, इस मामले में कोतवाली पुलिस ने बस अड्डा इंचार्ज के खिलाफ IPC की धारा 332 ,353, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
Post A Comment:
0 comments: