फरीदाबाद: आज दिनांक 29 जुलाई 2018 को आरडब्ल्यूए डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद की मीटिंग लेज़र वैली पार्क में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक प्रधान रोहताश चालिया की अध्यक्षता में हुई जिसमें आरडब्ल्यूए के सम्मानित सदस्य अवधेश कुमार ओझा, एस एन मेहरा, ओम प्रकाश रावत, श्रीनिवास शर्मा, प्रवेश मलिक, राजेश नागर, देशराज, उमेश भारद्वाज, व सेक्रेटरी धर्मदेव नागर और विशेष रूप से कविंदर चौधरी उपस्थित रहे.
मीटिंग में कॉलोनी की समस्याओं के बारे में व उनके निदान के बारे में विचार विमर्श किया गया, बैठक में निश्चित किया गया कि इस 5 अगस्त से वृक्षारोपण किया जायेगा.
Post A Comment:
0 comments: