Followers

पूर्व प्रधान वकील एलएन पाराशर ने अब उठाया कोर्ट में लीगल एड घोटाले का मुद्दा, पढ़ें पूरा मामला

Faridabad Court legal ad scam issue raised by Advocate LN Parashar. He demand inquiry of some corrupt officers and staff who looting public money in faridabad court
advocate-ln-parashar-raise-issue-of-legal-ad-scam-faridabad-court

फरीदाबाद: जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और शहर के नामी वकील एल एन पाराशर काफी समय से फरीदाबाद कोर्ट में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, हाल ही में उन्होंने जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करके न्यायिक व्यवस्था में सुधार की मांग की थी, अब उन्होंने कोर्ट में लीगल एड घोटाले का मुद्दा उठाया है.

उन्होंने बताया कि शहर के गरीबों और आम आदमियों की मदद के लिए भारत सरकार लीगल एड की सुविधा उपलब्ध कराती है लेकिन फरीदाबाद कोर्ट में सरकारी पैसे को लूटा जा रहा है, फर्जी बिल के जरिये करोड़ों रुपये का गबन किया जा रहा है, जो सुविधा गरीबों को मिलनी चाहिए उसका फायदा चंद भ्रष्ट लोग उठा रहे हैं, NGOs के जरिये फर्जी कैम्पेन चलवाकर फर्जी बिल बनवाये जा रहे हैं.

वकील एलएन पाराशर ने कहा कि उनके पास कुछ सबूत आ चुके हैं, बाकी के सबूत वह RTI लगाकर हासिल करेंगे और जल्द ही बड़े घोटाले का पर्दाफाश करके भ्रष्टाचारियों को जेल की हवा खिलाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि मैं कुछ भ्रष्ट लोगों की संपत्ति की भी जांच कराऊंगा.

वकील पाराशर ने कहा कि मैं फरीदाबाद कोर्ट में गरीबों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा और हर कीमत पर सभी तरह के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता रहूँगा, उन्होंने कुछ लोगों को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि - गरीबों का हक ना मारें वरना मुझसे बुरा कोई नहीं होगा. देखें इंटरव्यू का VIDEO.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

0 comments: