फरीदाबाद: कुछ समय पहले 10 मई 2018 को खेड़ी गाँव में एक युवक अशोक सिंह (उम्र 23 वर्ष, पुत्र धर्मपाल सिंह) की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, दो युवक बाइक पर सवाल होकर आये और अशोक सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, उसे गंभीर हालत में मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी जान नहीं बची.
यह मामला भूपानी थाने में दर्ज हुआ था जिसे बाद में डीएलएफ क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया. DLF क्राइम ब्रांच ने इस मामले में उमेश और गौरव को गिरफ्तार किया था लेकिन कुछ हत्यारोपी अभी भी फरार हैं जिनमें से हेमराज भी है. आज फरीदाबाद पुलिस DLF क्राइम ब्रांच ने किसी और मामले में हेमराज को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया.
पीड़ित परिवार ने सोचा कि हेमराज को उनके बेटे अशोक की हत्या के केस में गिरफ्तार किया गया है लेकिन जब वे कोर्ट आये तो उन्हें पता चला कि हेमराज को किसी और मामले में गिरफ्तार किया गया है. कोर्ट में यह भी पता चला कि अशोक मर्डर केस का मामला हेमराज ने अपने प्रभाव से स्टेट क्राइम डिपार्टमेंट में ट्रान्सफर करवा लिया है ताकि मामला अधिक से अधिक समय तक लटकाया जा सके. पीड़ित परिवार ने यह भी बताया कि अशोक को मारने के लिए हेमराज ने ही हथियार दिए थे और पुलिस ने अब तक हथियार बरामद नहीं किया है.
पीड़ित परिवार ने मीडिया के सामने अपना दुखड़ा रोया और कहा कि उन्हें अब तक न्याय नहीं मिला है, अब उनके छोटे बेटे को भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है, बड़े बड़े अपराधियों से उन्हें धमकी दी जा रही है. कई लोग उनके घर के सामने से निकलते हैं और उन्हें खतरनाक नजरों से देखते हैं. उन्होंने पुलिस ने न्याय की मांग करते हुए कहा है कि इस मामले में अभी भी चार आरोपी फरार हैं, उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाए और आरोपियों को फांसी की सजा या उम्रकैद दी जाए.
Post A Comment:
0 comments: