Followers

विधायक टेकचंद शर्मा ने मोहना में नए कन्या महाविद्यालय में हवन करके की सत्र की शुरुआत

Faridabad Prithla MLA Tekchand Sharma started new session in news women collage in Mohna by Hawan and Mantrochhar. MLA Tekchand sharma latest news
mla-tekchand-sharma-started-new-session-by-hawan-mohna-mahila-college

फरीदाबाद, 17 जुलाई: पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक टेकचंद शर्मा और ग्रामीणों द्वारा कल गाँव मोहना में स्थित कन्या महाविद्यालय में हवन एवं मंत्रोच्चारण करके प्रथम शैक्षणिक सत्र 2018-19 का शुभारंभ किया.

विधायक टेकचंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह महाविद्यालय लगभग 14 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो रहा है.

शर्मा ने कहा महाविद्यालय में दाखिला लेने वाली छात्राओं ने भी हवन में आहुति डाली और सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें पहले 20 से 25 किलोमीटर दूर फरीदाबाद या पलवल अपनी पढ़ाई करने के लिए जाना पड़ता था लेकिन अब यहां पर महाविद्यालय की शुरुआत होने से उनका समय भी बचेगा और उनकी परेशानी भी कम होगी.

विधायक टेकचंद शर्मा ने कालेज की प्राचार्या डाॅ0 प्रीता कौशिक के द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना करते हुऐ छात्राओं के हित मे हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

इस अवसर पर डाॅ0 एम0के0 गुप्ता, डाॅ0 सुषील वर्मा, डाॅ0 बलबीर दहिया, डाॅ0 नीर कंवल मानी, डाॅ0 राकेष पाठक, डाॅ0 प्रतिभा चैहान, डाॅ0 कविता षर्मा, डाॅ0 विवेकानंद, जोरावर सिंह, सतबीर सहित अनेक प्राध्यापक, विद्यार्थी एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Education

Faridabad News

Prithla News

Post A Comment:

0 comments: