Followers

CWC में शामिल हुआ कुमारी शैलजा का नाम, ख़ुशी से झूमे रिंकू भडाना और उनके हजारों समर्थक

Rajya Sabha MP Kumar Selja included in Congress Working Commitee list. Faridabad congress leader jyotinder rinku bhadana celebrated and thanks Rahul Sonia Gandhi
jyotinder-rinku-bhadana-thanks-rahul-sonia-gandhi-kumar-selja-cwc

फरीदाबाद: कांग्रेस पार्टी ने आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की नयी लिस्ट जारी कर दी है जिसमें हरियाणा की दिग्गज महिला नेता और राज्य सभा सांसद कुमारी शैलजा का भी नाम है.

CWC में कुमारी शैलजा का नाम देखते ही फरीदाबाद के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ज्योंतिन्द्र उर्फ़ रिंकू भड़ाना ख़ुशी से झूम उठे हैं. उनके साथ साथ फरीदाबाद में उनके हजारों समर्थक भी ख़ुशी से झूम उठे हैं. कुमारी शैलजा को CWC सदस्य बनाने के लिए रिंकू भड़ाना ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी और उनकी माता सोनिया गाँधी का धन्यवाद किया है.

यह खुशखबरी सुनते ही रिंकू भड़ाना ने लड्डू बांटने शुरू कर दिए हैं. रिंकू भडाना को कुमारी शैलजा का काफी करीबी नेता माना जाता है. कुमारी शैलजा के इस लिस्ट में शामिल होने से रिंकू भडाना को फरीदाबाद में बड़ा पद मिलने की संभावनाएं प्रबल हो गयी हैं.

jyotinder-bhadana-close-leader-kumari-selja-news
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: