फरीदाबाद: आधुनिक युग के लड़के-लड़कियों में छोटी उम्र में ही गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड बनाने का शौक पैदा हो गया है, 12-13 साल से ही हाथ में स्मार्टफोन और इन्टरनेट आ जाता है जिसकी वजह से लड़के लड़कियां एक दूसरे से बातचीत शुरू कर देते हैं, छोटी उम्र में ही इश्क शुरू हो जाता है और शादी की उम्र आते आते इश्क हवा में उड़ जाता है अधिकतर लड़कियां बर्बाद हो जाती हैं. इस बीमारी से लड़कों को अधिक फर्क नहीं पड़ता.
फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी में ही प्रेम और धोखे का एक मामला आया है, लड़की का कहना है कि उसनें एक लड़के के प्रेमजाल में फंसकर अपना सब कुछ गँवा दिया, अब ना तो उसकी इज्जत बची है और ना ही सुकून बचा है.
लड़की का आरोप है कि एक लड़के ने उसे प्रेम जाल में फंसाया, शादी का झांसा देकर बड़े बड़े सपने दिखाए लेकिन जब शादी की बारी आयी तो उसनें चुपके से किसी और से शादी कर ली. जब ये मोहतरमा लड़के के घर गयीं तो उन्हें वहां से अपशब्द बोलकर भगा दिया है, उसके बाद इन्होने डबुआ पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई, वहां से इन्हें 5 नंबर थाने में भेजा गया लेकिन वहां पर लड़के के खिलाफ FIR दर्ज नहीं हुई, उसके बाद इन्हें महिला थाने में भेजा गया जहाँ पर भारी संख्या में लोगों ने आकर इनपर दबाव बनाकर राजीनामा करवा दिया.
लड़की का कहना है कि राजीनामें के बाद भी लड़का उसे ब्लैकमेल कर रहा है, उसके पास लड़की की कुछ आपत्तिजनक फोटो हैं जिसे उसनें धोखे से उसे नशीला ड्रिंक पिलाकर रिकॉर्ड किया है, ये फोटो और अन्य सामग्री वह अपने दोस्तों को भी दिखाता है, उसके दोस्त भी उससे गलत भाषा में बात करते हैं, उसकी जिंदगी नरक बन गयी है लेकिन पुलिस प्रशासन उसके साथ न्याय नहीं कर रहा है. लड़की ने CP और मुख्यमंत्री तक जाकर न्याय मांगने की बात कही है. देखें VIDEO.
Post A Comment:
0 comments: