फरीदाबाद: जिले के भटोला गाँव में रहने वाला युवक मनीष चंदीला एक हप्ते पहले अचानक गायब हो गया था, सेक्टर 84 में उसकी लावारिश अवस्था में खड़ी बाइक मिली है, मनीष के घर वालों ने उसके अपहरण की आशंका जताई थी लेकिन आज उसके कुनबे में ही उसकी डेड बॉडी पायी गयी. उसकी लाश उसके घर से सिर्फ दो घर दूर कुनबे के ही मकान में पायी गयी. बताया जा रहा है कि मनीष की लाश घर में दो-तीन दिनों से पड़ी थी, जब वहां से बदबू आने लगी तो लोगों को इस बात का पता चला और इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.
इस मामले में कुनबे पर ही शक किया जा रहा है और इसी आधार पर मनीष चंदीला के चाचा के लड़के सुशील को गिरफ्तार किया गया है, इसके अलावा चिंटू उर्फ़ ब्रह्म, उसके भाई प्रवीण एवं दोनों के पिता महिपाल को भी गिरफ्तार किया गया है.
क्राइम ब्रांच की टीम ने इसे हत्या का मामला मानकर चारों संदिग्ध लोगों को हिरासत में लाकर पूछताछ शुरू कर दी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
Post A Comment:
0 comments: