Followers

छात्र संगठन ABVP ने समाज में शान्ति एवं भाईचारा बढ़ाने के लिए किया यज्ञ

Faridabad ABVP student organisation latest news. Adarsh Public School faridabad ki khabar. Shahjahanpur village faridabad ki latest khabar
abvp-do-yagya-in-shahjahanpur-gaon-adarsh-public-school-faridabad

फरीदाबाद, 17 जुलाई: छात्र संगठन ABVP ने समाज में भाईचारा बढ़ाने एवं शांति कायम रखने हेतु शहर के शाहजंहापुर गाँव के विद्यार्थियों के साथ आदर्श पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य जगणेश्वर की अध्यक्षता में यज्ञ किया. 

इस मौके पर ABVP जिला संयोजक माधव रावत ने कहा कि एबीवीपी हमेशा छात्रों को पढाई के साथ साथ सामाजिक कार्यों के प्रति जागरुक करती आई है और आगे भी करती रहेगी, युवाओ को पढाई के साथ साथ अपने समाज व अपने देश के लिए योगदान देना चाहिए. उन्होंने कहा इस यज्ञ में आसपास के 5 गाँवो के लगभग 100 से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया था. 

इस मौके पर नगर संयोजक सागर चौधरी, राहुल राणा, रोहित कौशिक, तिफाक तंवर, विश्वजीत ठाकुर, मोहित चौधरी, विवेक शर्मा व काफी संख्या में अन्य युवा इस मौके पर मौजूद रहे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Education

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: