फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच ब्रांच सेक्टर-30 प्रभारी संदीप मोर की टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों यूनिवर्सल ट्रेड टावर के डायरेक्टर हैं जो पिछले 8 महीनें से फरार हैं. दोनों के खिलाफ वारंट जारी हुए थे लेकिन ये पुलिस को चकमा देते आ रहे थे.
पकडे गए आरोपियों का विवरण
1. रमन पूरी, पिता का नाम - बचन पाल पूरी, एड्रेस - 59B, C-5 लेन, सैनिक फार्म, दिल्ली
2. विक्रम पूरी, पिता का नाम - रमन पूरी
दोनों आरोपियों को FIR नंबर 433 (दिनांक 11-12-2017 (U/S 406, 420, 120B IPC, भूपानी थाना) के अंतर्गत पकड़ा गया और इकॉनोमिक सेंट्रल के हवाले कर दिया गया. दोनों के खिलाफ कुल 12 FIR दर्ज हैं जिनकी जानकारी नीचे दी गयी है.
Post A Comment:
0 comments: