Followers

खुशखबरी, मंत्री विपुल गोयल ने 40 हजार लोगों के लिए किया मीठे पानी का इंतजाम

Haryana Industrial Minister Vipul Goel latest news in Hindi. Minister Vipul inaugurate water booster in budhena village for 40000 people
minister-vipul-goel-inaugurate-water-booster-in-budhena-village-news

फरीदाबाद, 16 जुलाई: ओल्ड फरीदाबाद के विधायक और उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने गाँव बुढैना में 2 करोड़ की लागत से मीठे पानी के बूस्टर का उद्घाटन किया.

इस दौरान मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने 4 साल में जितना काम किया है उतना काम फरीदाबाद विधानसभा में पिछले 40 सालों में भी नहीं हुआ और पिछली सरकारों के गड्ढे भरने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी है. उन्होंने कहा फरीदाबाद विधानसभा में बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी समस्याओं को दूर करने के लिए 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और अगले 6 से 8 महीने में बचा हुआ कार्य भी पूरा हो जाएगा.

बता दें कि 36 लाख लीटर की क्षमता वाले इस वाटर बूस्टर से गांव बुढैना कई सोसाइटी और वार्ड नंबर-28 की कई कॉलोनियों को मीठे पानी की सप्लाई की जाएगी जिससे करीब 40 हजार लोगों को फायदा होगा. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Old Faridabad

Politics

Post A Comment:

0 comments: