Followers

पल्ला फरीदाबाद में खुला चाणक्य फाईट कल्ब, कई खेलों का प्रशिक्षण देंगे कोच सुनील दत्त शर्मा

chanakya-fight-club-inauguration-in-palla-faridabad-coach-sunit-datt-sharma

फरीदाबाद 16 जुलाई: कल पल्ला फरीदाबाद में चाणक्य फाईट कल्ब का उद्घाटन किया गया, इस मौके पर अकेडमी में पुजा ओर हवन किया गया, अकेडमी के सँचालक और कोच सुनील दत्त शर्मा ने बताया कि चाणक्य फाईट कल्ब पिछले 6 वर्षों से फरीदाबाद में कार्यरत है, इस कल्ब के अनेकों खिलाड़ी राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं मे उम्दा प्रदर्शन कर चुके है।

इस अकेडमी में खिलाड़ियों को कराटे, ताईक्वांडो, किकबॉक्सिंग, वूशू, मिक्स मार्शल आर्ट्स और योगा का प्रशिक्षण दिया जाता है.

हवन के मौके पर शिव दत्त शर्मा, योगेश सिंह, रवि सिंह और अनेकों खिलाड़ी शामिल थे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: