Followers

हिसार के वकीलों के समर्थन में उतरे प्रधान बॉबी रावत, फरीदाबाद कोर्ट में हड़ताल का किया ऐलान

Faridabad District Bar Association president Vivek Kumar Rawat Bobby Rawat call strike in Faridabad court in support of Hisar Advocates
jila-bar-association-pradhan-boby-rawat-call-strike-in-faridabad-court

फरीदाबाद: हिसार में वकीलों द्वारा की जा रही हड़ताल का फरीदाबाद जिला बार एसोसिएशन के प्रधान विवेक कुमार रावत (बॉबी रावत) ने भी समर्थन किया है, आज उन्होंने फरीदाबाद कोर्ट में हड़ताल का ऐलान किया है साथ ही सभी वकीलों से समर्थन भी माँगा है.

बता दें कि हिसार में तहसीलदार और वकीलों के बीच कोर्ट में ही एक केस की सुनवाई के दौरान बहस हो गयी थी, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तहसीलदार विनय चौधरी ने कोर्ट में ही वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज गुप्ता का कॉलर पकड़ लिया था.

इस घटना से वकीलों और तहसीलदार के बीच लड़ाई झगडा हुआ जिसके बाद वकीलों ने अलग हड़ताल शुरू कर दी जबकि सरकारी कर्मचारियों ने तहसीलदार के समर्थन में अलग से हड़ताल कर दी.

मामले की गंभीरता को देखते हुए वकील के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गयी जिसकी वजह से वकीलों में और रोष फ़ैल गया. अब इस हड़ताल की आग फरीदाबाद में पहुँच गयी है. जिला बार एसोसिएशन के प्रधान बॉबी रावत ने अपनी वकील बिरादरी का समर्थन करते हुए हड़ताल का ऐलान किया है.

आज फरीदाबाद कोर्ट में हड़ताल होने से काम-काज भी प्रभावित होगा. बॉबी रावत ने कहा कि हम वकीलों के साथ हो रहे अत्याचार को बर्दास्त नहीं करेंगे, इसलिए आज हमने कोर्ट में हड़ताल करने का फैसला किया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: