Followers

मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस को बताया कालाबाजारी को बढ़ावा देने वाली पार्टी, पढ़ें

minister-krishan-pal-gurjar-accused-congress-promote-kalabajari

फरीदाबाद, 17 जुलाई: फरीदाबाद के सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कल एक प्रेस वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों की फसलों के समर्थन दाम बढाए जाने का स्वागत किया साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की.

इस दौरान मंत्री गुर्जर ने कहा - जब तक देश का किसान, गांव, गरीब व्यक्ति मजबूत नहीं होगा तब तक  देश मजबूत नहीं होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और कालाबाजारी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. कांग्रेस ने इससे पहले किसानों को सिर्फ आत्महत्या करने पर विवश किया है, इससे ज्यादा कुछ नहीं किया. 

मंत्री गुर्जर ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक किसी भी सरकार ने किसानों के हित के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है लेकिन मोदी  सरकार ने वह कार्य मात्र 4 सालों में कर दिखाया है. मोदी सरकार ने किसानों को लागत का डेढ़ गुणा मूल्य देने की घोषणा की है जोकि किसानों के लिए आर्थिक खुशहाली का रास्ता खोलेगी. साथ ही 2022 तक किसानों को आमदनी को दोगुना करने का भी मोदी सरकार ने वादा किया है। किसानों के हित में इतना बड़ा फैसला लिया जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को किसान रत्न उपाधि दी जानी चाहिए.

उन्होंने कहा केंद्र सरकार गांव, गरीब और किसान की सरकार है। पहले किसानों को 50 प्रतिशत फसल नष्ट हो जाने पर ही मुआवजा दिया जाता था अब मोदी व मनोहर की  सरकार ने 33 प्रतिशत फसल नष्ट हो जाने पर मुआवजा देने की घोषणा की है। इतना ही नहीं हरियाणा सरकार ने अब तक लगभग 2000 करोड़ रुपए का मुआवजा किसानों को दिया है। केन्द्र सरकार ने किसानों की फसल नष्ट होने पर 12000 रुपए प्रति एकड़ का मुआवजा भी तय किया.

इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, बडख़ल विधायक सीमा त्रिखा, बल्लभगढ़ विधानसभा, बल्लबगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुखबीर मलेरना, प्रदेश किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष बलदेव अलावलपुर मौजूद रहे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: