फरीदाबाद, 16 जुलाई: पृथला विधायक टेकचंद शर्मा ने आज नारियाला गाँव में लगभग 1 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया.
इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद से पूरे क्षेत्र में विकास की बारिश हो रही है और क्षेत्र के कोने-कोने में विकास कार्य तेजी से चल रहे है.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कुछ गांवों में अभी खारा पानी आ रहा है, उन गांवों को जल्द ही रेनीवेल परियोजना से जोड़ा जाएगा और वहां भी मीठे पानी की सप्लाई शुरु करवा दी जाएगी, भविष्य में पृथला क्षेत्र के हर गांव में खारे पानी की समस्या को समाप्त कर दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि चुनाव के समय हमने क्षेत्र की जनता से किए अपने हर वायदे को पूरा किया है और आगे भी वह जनता के सेवक के रुप में इस क्षेत्र की सेवा में समर्पित रहेंगे.
उन्होंने कहा कि चुनाव के समय हमने क्षेत्र की जनता से किए अपने हर वायदे को पूरा किया है और आगे भी वह जनता के सेवक के रुप में इस क्षेत्र की सेवा में समर्पित रहेंगे.
विधायक टेकचंद शर्मा के विकास कार्यों का विवरण
1. मनरेगा स्कीम के तहत 30 लाख की लागत से ग्राम सचिवालय बनाया जाएगा.
2. 12 लाख की लागत से भगत सिंह चौपाल
3. 18 लाख की लागत से रास्तों का निर्माण
4. 9.5 लाख की लागत से मुस्लिम चौपाल
5. 50 लाख की लागत से मनरेगा स्कीम के तहत लधियापुर-जखोपुर व अन्य रास्ता का निर्माण किया जाएगा.
Post A Comment:
0 comments: