फरीदाबाद: MDU यूनिवर्सिटी ने छात्रों के एडमिशन को लेकर नया फरमान जारी किया है जिसके मुताबिक़ अगर छात्र परीक्षा में 50 परसेंट पेपर में पास होंगे तभी तीसरे सेमेस्टर में एडमिशन मिलेगा.
क्या लिखा है आर्डर में
आर्डर के अनुसार अगर छात्र पहले सेमेस्टर में 50 फ़ीसदी पेपर में पास होंगे तभी तीसरे सेमेस्टर में एडमिशन मिलेगा, पांचवे समेस्टर में एडमिशन के लिए पहले सेमेस्टर के सभी पेपर पास करने पड़ेंगे, इसी प्रकार से अन्य सेमेस्टर में होगा. गौरतलब है कई आर्डर में कहीं पर 50 फ़ीसदी अंक प्राप्त करने के बारे में नहीं लिखा है, 40 परसेंट अंक जरूर लिखा है.
क्या लिखा है आर्डर में
आर्डर के अनुसार अगर छात्र पहले सेमेस्टर में 50 फ़ीसदी पेपर में पास होंगे तभी तीसरे सेमेस्टर में एडमिशन मिलेगा, पांचवे समेस्टर में एडमिशन के लिए पहले सेमेस्टर के सभी पेपर पास करने पड़ेंगे, इसी प्रकार से अन्य सेमेस्टर में होगा. गौरतलब है कई आर्डर में कहीं पर 50 फ़ीसदी अंक प्राप्त करने के बारे में नहीं लिखा है, 40 परसेंट अंक जरूर लिखा है.
इस फरमान को लेकर फरीदाबाद के कॉलेजों में कोहराम मच गया है, छात्रों में काफी रोष है जिसे देखते हुए युवा कांग्रेसी नेता दीपक चौधरी ने राज्य की खट्टर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि छात्रों को इस तरह से परेशान करना सही नहीं है.
उन्होंने कहा कि अगर ऐसा करना था तो पहले ही बता देना चाहिए था. हर बार की तरह इस बार भी खट्टर सरकार छात्रों को परेशान कर रही है, इस फरमान पर हरियाणा एन एस यू आई प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने भी खट्टर सरकार पर जोर दार हमला बोला है.
कृष्ण अत्री ने कहा कि छात्रों के साथ ऐसी बेईमानी नही होने देंगे. दीपक चौधरी ने भी कह दिया है कि इस फरमान के खिलाफ कुछ भी करना पड़े, हम पीछे नही हटेंगे, MDU को अपना फरमान वापिस लेना पड़ेगा.
इस मौके पर दीपक चौधरी अध्यक्ष ILR COLLEGE, कृष्ण अत्री हरियाणा पदेश सचिव NSUI, अभिषेक गुप्ता वरुण नागर, ललित नागर, सुमित ठाकुर, रोहित कुमार, नरेश पंडित, यश खटाना, सुरेन्द्र लोहिया, आशु नागर, दिनेश राजपूत, आशिष कौशिक आदि NUSI कायकर्ता मौजूद थे.
Post A Comment:
0 comments: