Followers

नेहरु कॉलेज और ITI में हेल्प डेस्क लगाकर ABVP संगठन ने की एडमिशन लेने वाले छात्रों की मदद

abvp-student-union-help-desk-in-nehru-college-iti-for-news-students

फरीदाबाद, 5 जुलाई: जवाहरलाल नेहरू कॉलेज एवं ITI में नए सत्र में एडमिशन लेने वाले छात्र-छात्राओं की मदद के लिए नेहरू कॉलेज में ABVP ने लगातार तीसरे दिन हेल्प डेस्क लगाया जहाँ पर सैकड़ों छात्रों का मार्गदर्शन किया गया.

नेहरू कॉलेज में हेल्प डेस्क संयोजक छात्र नेता राम ने बताया कि ABVP का प्रत्येक कार्यकर्ता पहले दिन से ही छात्रों का सहयोग कर रहे हैं, हम ऑफलाइन और ऑनलाइन हर प्रकार से छात्रों की मदद के लिए तत्पर हैं. इस अवसर पर विनीत, कृष्णा, राहुल, विशाल गिरी आदि भी उपस्थित रहे.

ABVP ने ITI में 3 जुलाई से एडमिशन शुरू होने के प्रथम दिन से ही ITI में हेल्प डेस्क लगाया. ITI में हेल्प डेस्क संयोजक सचिन ने छात्रों की समस्याओं का निवारण किया. 

ABVP फरीदाबाद नगर अध्यक्ष प्राध्यापक सरोज कुमार ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो 365 दिन 24x7 छात्रों के बीच रहकर छात्र हितों के लिए कार्य करता है.

ABVP ने बताया कि उनके हेल्पलाइन नंबर पर भी विद्यार्थी संपर्क कर रहे हैं किसी भी प्रकार की समस्या पेश आने पर छात्र छात्राएं ABVP के सेंट्रल हेल्पलाइन 9540292292 पर कभी भी संपर्क कर सकते हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Education

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: