Followers

बारिश के पानी से मथुरा रोड पर गरीब बच्चों के लिए बन गया स्वीमिंग पूल

raining-water-make-sweaming-pool-on-mathura-raod-good-year-chowk

फरीदाबाद, 5 जुलाई: बड़े लोग स्वीमिंग पूल का मजा लेने के लिए 5 स्टार होटल में जाते हैं लेकिन गरीब बच्चे बारिश के पानी से बने तालाब में स्वीमिंग पूल का मजा लेते हैं लेकिन ऐसा करने पर उन्हें बीमारियाँ भी हो जाती हैं.

3 जुलाई की बारिस से मथुरा रोड पर एक स्वीमिंग पूल बन गया है. गुड ईयर चौक के पास हाईवे पर करीब 3 फुट बारिस का पानी भर गया है जिसे गरीब बच्चों ने स्वीमिंग पूल बना लिया है.

नेशनल हाईवे पर गंदे पानी के भराव में गरीब बच्चे जमकर घंटों नहाते हैं, वैसे तो यह शर्मनाक खबर है लेकिन बच्चे तो बच्चे हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: