Followers

मेट्रो हॉस्पिटल पर संगीन आरोप लगाने वाले युवक ने लिया यु-टर्न 'सॉरी, मैंने सब कुछ गलत बोला'

youth-pankaj-put-allegation-on-metro-hospital-take-u-turn-in-video

फरीदाबाद: मेट्रो हॉस्पिटल पर संगीन आरोप लगाने वाले युवक पंकज ने एक दूसरी वीडियो में कबूलनामा किया है कि मैंने पहली वीडियो में सब कुछ गलत बोला है और मैं इसके लिए दिल से माफी मांग रहा हूँ. पंकज ने यह भी कहा कि मेरा मेट्रो हॉस्पिटल से कोई लेना देना नहीं है, मुझे सिर्फ पाल फैसिलिटी से 4800 रुपये लेने थे इसलिए मैंने गुस्से में आकर VIDEO डाल दी और मेट्रो हॉस्पिटल के बारे में गलत बोल दिया.

पंकज ने कहा है कि मेट्रो हॉस्पिटल ने ना तो मेरे साथ कुछ गलत किया है और ना ही मेरा पैसा रोका है, मेट्रो हॉस्पिटल तो मेरी मदद कर रहा है. मैंने मेट्रो हॉस्पिटल के खिलफ जो भी बोला है उसके लिए दिल से सॉरी बोल रहा हूँ.


क्या कहा था पहली VIDEO में?

पंकज ने वीडियो सन्देश में कहा कि हॉस्पिटल में लड़कियों के साथ बलात्कार किया जाता है, मेरे पास इसके सबूत हैं, जब मैंने हॉस्पिटल के अधिकारियों और लीना मैडम को इस बारे में सूचना दी तो उन्होंने सुबह मेरे पास बदमाश भेज दिए, उन बदमाशों ने मुझे जान से मारने की कोशिश की.

पंकज ने वीडियो में कहा कि करीब 7-8 बदमाश गाडी से उठाकर मुझे सेक्टर 21 लेकर गए, मेरे पास मौजूद सभी सबूत ख़त्म किये गए, मुझे मारा पीटा गया और अब मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है, मेरे साथ कभी भी कुछ भी हो सकता है.

पंकज ने बताया कि मेरे साथ ऐसा करने वालों में मेट्रो हॉस्पिटल के मैनेजर सुनील, सुपरवाइजर सुनील, सुपरवाईजर जीवन, कुछ और लोग थे जिनका नाम मुझे नहीं पता. कुछ बदमाश प्रवीण जाखड़ और नीलू खटाना का नाम ले रहे थे, इन लोगों ने मेरे व्हाट्सअप से मैसेज करवाया कि हम तुझे जान से मार देंगे, मेरे फोन से गलत फोटो लेकर मैसेज की गयीं, अब मेरी जान को खतरा है. मुझे सिर्फ अब्दुल सर ने बचाया वरना ये लोग मुझे मारने वाले थे, इन्होने मेरे सर पर देशी कट्टा लगा दिया था. मुझे अगर कुछ भी होता है तो इसके जिम्मेदार सुनील सर, जितेंदर, सुनील और जीवन हैं, इन्होने यह सब लीना मैडम के कहने पर किये हैं. देखें पहली VIDEO.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Hospital

Post A Comment:

0 comments: