Followers

डकैतों ने खतरनाक मंसूबे के साथ उखाड़ लिया ATM लेकिन पुलिस ने सही समय पर पहुंचकर बिगाड़ा खेल

faridabad-ward-1-canara-bank-atm-loot-fail-by-faridabad-police-news

फरीदाबाद: शहर में चोरी की एक से बढ़कर एक वारदातें सामने आ रही हैं लेकिन फरीदाबाद पुलिस भी पूरी तरह से सतर्क है.

आज डकैतों ने पूरा ATM लूटने का खतरनाक प्लान बनाया था लेकिन फरीदाबाद पुलिस की PCR वैन ने सही समय पर पहुंचकर चोरों का सारा खेल बिगाड़ दिया.

खबर के मुताबिक़ वार्ड नंबर एक में समयपुर रोड पर राजीव कॉलोनी स्थित केनरा बैंक के ATM को उठाकर ले जाने का प्लान बनाया गया था, चोर अपने साथ पिक-अप वैन लेकर पहुंचे थे, चोरों ने एटीएम को उखाड़ लिया और उसे पिक-अप वैन में लादने लगे लेकिन उसी समय पर पुलिस की PCR वैन आ गयी.

डकैतों ने PCR वैन में भी कई बार टक्कर मारी जिसकी वजह से वैन में बैठे इंचार्ज महिंदर घायल हो गए लेकिन उन्होंने चोरों को ATM नहीं ले जाने दिया, अंत में चोरों को दुम दबाकर भागना पड़ा.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: